IND vs SL T20I SERIES: ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) चाहते हैं कि भारत के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रही तीन मैच की श्रृंखला में उनका शीर्ष क्रम अपने प्रदर्शन में अधिक निरंतरता दिखाए। ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंका को 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। श्रृंखला का नतीजा सब कुछ बयां नहीं करता क्योंकि श्रीलंका ने मेजबान टीम को पांच मैच की श्रृंखला में अच्छी टक्कर दी। इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले श्रीलंका को परिस्थितयों और संयोजन को जानने का भी मौका मिला।
श्रीलंका का शीर्ष क्रम हालांकि ऑस्ट्रेलिया में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। शनाका ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले की पूर्व संध्या पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करे। जब भी शीर्ष क्रम रन बनाता है तो हमारे जीतने की संभावना बेहतर होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और हमें अपने शीर्ष क्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जिससे कि हमारे गेंदबाजों को रनों का बचाव करने का मौका मिलेगा।’’
भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा करारा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर
ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा इस श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। कप्तान ने कहा कि टीम को उनकी कमी खलेगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी इस मौके का फायदा उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ी पिछले कुछ समय से प्रणाली का हिस्सा हैं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन किया है। कोविड स्थिति के कारण ये चीजें सामान्य हैं। सभी टीम को इसका सामना करना पड़ रहा है। वानिंदु जल्द ही वापसी करेगा। अब भी हमारी टीम पर्याप्त मजबूत है।’’
ये भी पढ़िएः कौन होगा भारत का अगला कप्तान, इंडिया-श्रीलंका टी20 सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने बताए तीन नाम
शनाका ने पिछले कुछ समय में सिर्फ पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पांच मुख्य गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। निजी तौर पर मुझे गेंदबाजी करना पसंद है लेकिन मुझे गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। अगर किसी गेंदबाज को चोट लगती है तो मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं।’’
यहां क्लिक करके जानिए कब और कहां देखें भारत-श्रीलंका पहला टी20 मुकाबला
श्रीलंका ने पिछले साल स्वदेश में भारत की दूसरे दर्जे की टीम को हराया था। शनाका ने हालांकि कहा कि विराट कोहली, ऋषभ पंत (दोनों को आराम दिया गया) के अलावा चोटिल सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर की गैरमौजूदगी के बावजूद आगामी श्रृंखला काफी कड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। उनकी टीम अब भी काफी मजबूत है लेकिन हमारी टीम भी अच्छी है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल