आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा व सबसे अहम मुकाबला शुरू होगा। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार दो टीमें खिताब जीतने उतरेंगी। एक तरफ होगी केन विलियमसन की न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जो इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया की नंबर.1 टेस्ट टीम है, जबकि दूसरी तरफ है दूसरी रैंकिंग पर मौजूद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम। ऐसे में जब एक ही मैच से चैंपियन का फैसला होना है तो सबकी नजरें हर चीज पर टिकी रहेंगी और टॉस भी उसी कड़ी में शामिल है।
क्रिकेट में टॉस काफी मायने रखता है और टेस्ट क्रिकेट के रूप को देखते हुए टॉस की महत्वता और बढ़ जाती है। साउथैंप्टन में मौसम के हाल को देखते हुए दोनों कप्तान किसी भी हाल में टॉस जीतना चाहेंगे, ताकि मौसम व पिच का हाल देखते हुए सही फैसला लिया जा सकेगा, क्योंकि पहली पारी से ही दोनों टीमें दबाव बनाने का प्रयास करेंगी।
अगर बात करें भारतीय कप्तान विराट कोहली की, तो बेशक टॉस के मामले में वो खुद को लकी नहीं मानते आए हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका टॉस रिकॉर्ड काफी कुछ चीख-चीखकर कह रहा है। दरअसल, कप्तान के रूप में अब तक विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेले हैं और इन सभी टॉस के नतीजे और मैच का अंजाम दिलचस्प रहा है।
ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ 'कप्तान' विराट का टॉस रिकॉर्ड
जाहिर तौर पर इन आंकड़ों को देखने के बाद 'किस्मत कनेक्शन' को ध्यान में रखते हुए हर भारतीय फैन यही चाहेगा कि विराट टॉस जरूर जीतें। वैसे, ये सिर्फ इत्तेफाक भी हो सकता है। टीम इंडिया में तेजी से काफी सुधार आया है और आज वो टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हैं, ऐसे में इस बार विराट अगर टॉस हारे भी तो वो चीजें बदलने की उम्मीद रख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल