नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की साल 2014 में 25 नवंबर को एक हादसे के बाद 27 नवंबर को मौत हो गई थी। 25 वर्षीय ह्यूज की ग्राउंड पर हुई मौत ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। आज उनकी पांचवी बरसी है। ह्यूज की बरसी पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने श्रृद्धांजलि दी है। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन खेल अप्रासंगिक हो गया था।
स्मिथ ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'वह ‘केयरफ्री’ सप्ताह था, अगर क्रिकेट की बात करें । उस समय लगा कि क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया ।' उन्होंने कहा, 'छोटी छोटी बातें अक्सर याद आती रहती हैं। इससे उसकी याद आती है। ऐसा बार बार होता है।' वहीं, ह्यूज के करीबी दोस्त रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने कहा, 'मैं रोज तुम्हें याद करता हूं लेकिन आज बहुत याद आ रहा हूं ।काश तुम यहां होते दोस्त।'
गौरतलब है कि ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिडनी में सीन एबोट का बाउंसर लगा था जिसकी वजह से वह बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाउंसर उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी थी। कोमा में रहने के बाद 27 नवंबर को ह्यूज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
फिलिप ह्यूज ने 26 फरवरी 2009 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मैच की पहली पारी में ह्यूज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 75 रन की शानदार पारी खेली। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया था।
इसके बाद ह्यूज ने 11 जनवरी 2013 को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय करियर का आगाज किया। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अपने वनड मुकाबले में उन्होंने शतकीया पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी मौत से कुछ वक्त पहले अपना पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला था। उन्होंने 5 अक्टूबर 2014 को अपना डेब्यू टी-20 मैच खेला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल