AUS vs IND: स्‍टीव स्मिथ ने सिडनी में किया धूम-धड़ाका, सबसे तेज शतक जमाने के मामले में बनाया रिकॉर्ड

Steve Smith: ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में धमाकेदार पारी खेलते हुए 62 गेंदों में शतक जमाया। स्मिथ ने शतक जमाकर स्‍पेशल क्‍लब में अपनी जगह बनाई।

steve smith
स्‍टीव स्मिथ 
मुख्य बातें
  • स्‍टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक जमाया
  • स्‍टीव स्मिथ ने सिडनी में 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया
  • स्मिथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने

सिडनी: ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ सिडनी में जारी पहले वनडे में तूफानी शतक जमाकर रिकॉर्ड्स बुक को हिला दिया। स्मिथ ने केवल 62 गेंदों में अपने वनडे करियर का 10वां शतक पूरा किया। उन्‍होंने 66 गेंदों में 11 चौके और चार छक्‍के की मदद से 105 रन बनाए। स्मिथ सबसे तेज शतक जमाने वाले तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने। स्मिथ और कप्‍तान आरोन फिंच (114) के शतकों की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 374 रन बनाए।

स्‍टीव स्मिथ ने 62 गेंदों में शतक जमाया और इसी के साथ वह सबसे तेज वनडे शतक जमाने वाले तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने। ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड ग्‍लेन मैक्‍सवेल के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 2015 में सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ केवल 51 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर जेम्‍स फॉकनर काबिज हैं, जिन्‍होंने 2013 में भारत के खिलाफ बेंगलुरू में 57 गेंदों में शतक जमाया था। यह पारी रोहित शर्मा के दोहरे शतक के कारण निखरकर सामने नहीं आ सकी थी। स्मिथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बासेटेरे में 66 गेंदों में शतक जमाकर मैथ्‍यू हेडन चौथे नंबर पर जमे हुए हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक (गेंदों के आधार पर)

  • 51 ग्‍लेन मैक्‍सवेल बनाम श्रीलंका, सिडनी 2015
  • 57 जेम्‍स फॉकनर बनाम भारत, बेंगलुरू, 2013
  • 62 स्‍टीव स्मिथ बनाम भारत, सिडनी, 2020
  • 66 मैथ्‍यू हेडन बनाम दक्षिण अफ्रीका, बासेटेरे, 2007।

भारत के खिलाफ खास क्‍लब में शामिल

स्‍टीव स्मिथ ने शतक जमाने के साथ ही एक और खास उपलब्धि हासिल की। वह भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक जमाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। यह रिकॉर्ड अब भी पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज हैं, जिन्‍होंने 2005 में कानपुर में सिर्फ 45 गेंदों में शतक ठोका था। दूसरे नंबर पर जेम्‍स फॉकनर और एबी डिविलियर्स संयुक्‍त रूप से काबिज हैं। दोनों ने 57-57 गेंदों में शतक जमाया था। फिर 58 गेंदों में शतक जमाकर एबी डिविलियर्स ने अगला स्‍थान हासिल कर रखा है। अब स्‍टीव स्मिथ भी इस स्‍पेशल क्‍लब का हिस्‍सा बन गए हैं।

भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक (गेंदों के आधार पर)

  • 45 - शाहिद अफरीदी, कानपुर, 2005
  • 57 - जेम्‍स फॉकनर, बेंगलुरू, 2013
  • 57 - एबी डिविलियर्स, मुंबई, 2015
  • 58 - एबी डिविलियर्स, अहमदाबाद, 2010
  • 62 - स्‍टीव स्मिथ, सिडनी, 2020*

फिंच-स्मिथ की बराबरी

आरोन फिंच और स्‍टीव स्मिथ दोनों ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ सबसे ज्‍यादा वनडे शतक जमाने के मामले में संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर काबिज हो गए हैं। फिंच और स्मिथ दोनों ने भारत के खिलाफ चार-चार वनडे शतक जमाए। पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग 6 शतकों के साथ इस रिकॉर्ड के शिखर पर हैं।

हेडन की बराबरी पर पहुंचे स्मिथ

स्‍टीव स्मिथ ने ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्‍यादा वनडे शतक जमाने के मामले में पूर्व ओपनर मैथ्‍यू हेडन की बराबरी कर ली है। दोनों 10-10 शतकों के साथ संयुक्‍त रूप से पांचवें स्‍थान पर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। उन्‍होंने 29 वनडे शतक जमाए हैं। डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ दोनों 18-18 शतकों के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। 17 शतक के साथ आरोन फिंच तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं।16 शतकों के साथ एडम गिलक्रिस्‍ट चौथे जबकि 10-10 शतकों के साथ हेडन और स्मिथ संयुक्‍त रूप से पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा शतक

  • 29- रिकी पोंटिंग
  • 18- डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ
  • 17- आरोन फिंच
  • 16- एडम गिलक्रिस्‍ट
  • 10- मैथ्‍यू हेडन और स्‍टीव स्मिथ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर