पूर्व दिग्गजों की इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट को एंडरसन और ब्रॉड के बारे में दी बड़ी सलाह

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 27, 2020 | 00:43 IST

Stuart Broad and James Anderson Should play together: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट को दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट बॉड की जोड़ी को लेकर अहम सलाह दी है।

James Anderson and Stuart Broad
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड   |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने करियर में एक सथा खेले 117 टेस्ट मैच
  • दोनों को पिछले 15 टेस्ट मैच में 3 बार मिला है एक साथ गेंदबाजी करने का मौका
  • दोनों को एक साथ खिलाना टीम के साथ दोनों के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी रहा है फायदेमंद

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया है और इतने वर्षों में उनके प्रदर्शन ने साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। एंडरसन और ब्रॉड दोनों की उम्र 34 साल से अधिक है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट का मानना है कि जब तक संभव हो इन दोनों को राष्ट्रीय टीम के लिए एक साथ खेलना चाहिए।

स्काई स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट डिबेट' पर स्टीवर्ट ने कहा, 'ब्रॉड और एंडरसन को बाहर हो जाना चाहिए या नहीं या क्या वे एक साथ खेल सकते हैं, इस पर काफी कहा और लिखा गया। उन्होंने दिखा दिया है कि भूल जाइए कि उनकी उम्र क्या है और उनके जन्म प्रमाण पत्र क्या कहते हैं- अगर आप अच्छे हैं तो उम्र मायने नहीं रखती।'

स्टीवर्ट ने कहा, 'मैं भविष्य के बारे में सोचने की सराहना करता हूं लेकिन ब्रॉड और एंडरसन जब भी नई गेंद थामते हैं तो दिखा देते हैं कि वे किसी से भी जितने अच्छे हैं और उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई।'

इंग्लैंड ने 34 साल के ब्रॉड को साउथैम्पटन में पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं दी जिसे वेस्टइंडीज ने जीता। दूसरे टेस्ट में 37 साल के एंडरसन को आराम दिया गया। श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक टेस्ट में दोनों को एक साथ उतारा गया और दोनों ने प्रभाव छोड़ा।

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमीनिक कॉर्क स्टीवर्ट से सहमत हैं और उनका कहना है कि एंडरसन और ब्रॉड की गेंदबाजी की अलग शैली टीम के लिए अच्छी है। इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट में 131 विकेट चटकाने वाले 48 साल के कॉर्क ने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि लगातार टेस्ट हो रहे हैं और इंग्लैंड सुनिश्चित करना चाहता है कि वे (एंडरसन और ब्रॉड) अधिकतर मैच खेलें।'

उन्होंने कहा, 'वे दोनों मिलकर एक हजार टेस्ट विकेट चटकाने के करीब हैं और अपनी अलग अलग गेंदबाजी शैली से एक दूसरे का अच्छा साथ देते हैं। जब तक वे दोनों फिट हैं और खेलना चाहते हैं तो मेरे लिए वे प्रत्येक टेस्ट खेलेंगे। अगर चोट को लेकर कोई चिंता है तो अलग बात है, नहीं तो वे मेरी सूची में पहले दो खिलाड़ी हैं।' ब्रॉड और एंडरसन ने एक साथ मिलकर 117 टेस्ट खेले हैं लेकिन पिछले 15 टेस्ट में उन्हें सिर्फ तीन बार एक साथ खेलने का मौका मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर