नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और मौजूदा टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने मंगलवार को पीएम केयर्स फंड में अपना-अपना योगदान दिया है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होते हुए गावस्कर ने 59 लाख रुपए का दान किया है। वहीं पुजारा ने प्रधानमंत्री आपात स्थिति नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में दान जरूर दिया, लेकिन राशि का खुलासा नहीं किया है।
पुजारा सक्रिय क्रिकेटरों में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और केदार जाधव की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं गावस्कर संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की फेहरिस्त का हिस्सा बने, जिन्होंने अहम योगदान दिया है। वैसे, गावस्कर ने खुद नहीं बताया कि वह दान कर रहे हैं बल्कि उन्होंने इस जानकारी को छिपाकर ही रखा था। मुंबई के पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
मजूमदार के ट्वीट के बाद उनके करीबी सूत्रों से इसकी पुष्टि हुई। मजूमदार ने ट्वीट किया, 'अभी सुना कि एसएमजी (सुनील मनोहर गावस्कर) ने कोविड राहत कोष के लिये 59 लाख रुपये का दान दिया है। इनमें से 35 लाख प्रधानमंत्री केयर्स फंड और 24 लाख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोष में दिये गये हैं। सराहनीय कार्य सर।'
उधर, पुजारा ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, अन्य चिकित्साकर्मियों और पुलिस का आभार व्यक्त किया जो संकट के इस दौर में निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार और मैंने 'केयर्स फंड' और गुजरात के मुख्यमंत्री के राहत कोष में अपनी तरफ से थोड़ा योगदान दिया है और आशा है कि आप भी ऐसा करेंगे। प्रत्येक योगदान मायने रखता है तो चलिए हम सभी अपनी तरफ से थोड़ा योगदान करते हैं और मिलकर हम निश्चित तौर पर इससे पार पा लेंगे।'
टीम इंडिया के कई सक्रिय व पूर्व क्रिकेटरों ने अपने-अपने स्तर पर दान दिया है। युवराज सिंह ने 50 लाख, सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख, सौरव गांगुली ने 1 करोड़, गौतम गंभीर ने 1 करोड़ और दो साल का वेतन, अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख इस तरह दान दिया है। पठान बंधुओं ने पहले मेडिकल किट मुहैया कराई फिर 700 किग्रा आलू और 10000 किग्रा चावल दान किए। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस्कॉन मंदिर और बेलुर मठ में चावल व अन्य जरुरत की चीजें दान की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल