तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। हर्षल को शानदार गेंदबाजी की बदौलत नवंबर, 2021 में भारत की टी20 टीम में जगह मिली। उन्होंने अब तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 18 विकेट चटकाए हैं। हर्षल ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने चार मैचों में 7.23 के इकॉनमी रेट से सात विकेट झटके। वह सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
हर्षल किफायती बॉलिंग के साथ-साथ डेथ ओवरों में घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में हर्षल को टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि हर्षल विश्व कप में भारत का तुरुप का इक्का साबित होंगे।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत टी20 विश्व कप टीम में होंगे या नहीं? मोहम्मद कैफ ने की भविष्यवाणी
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "हर्षल तुरुप का इक्का साबित हो सकता है, क्योंकि आपके पास भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी हैं। एक कप्तान के लिए हर्षल जैसे खिलाड़ी पर निर्भर रहना शानदार है।, वह टीम में जगह बना सकते हैं और पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं, जहां लोग अब गति के बदलाव के साथ जा रहे हैं। उन्हें निश्चित रूप से टीम का हिस्सा होना चाहिए।'
गावस्कर ने आगे कहा, 'हर्षल बेहतरीन रहे हैं। उनके पास डेथ ओवरों में स्लोअर गेंद फेंकने का हुनर है। मुझे लगता है कि हर्षल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 से सही लेंथ हासिल की और विकेट चटकाए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाए रखा।' पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'हर्षल के पास एक ऑलराउंडर गेंदबाज के रूप में सभी स्किल्स हैं और वह टीम के लिए एक बहुत अहम हैं। वह दबाव को बहुत अच्छी तरह से संभालते हैं और उनमें दबाव में स्पष्ट रूप से सोचने की काबिलियत है।'
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने साझा किया राहुल द्रविड़ का टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी वाला प्लान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल