मेलबर्न: 2011 विश्व कप में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्य सूरज रणदीव अब अपना पेट पालने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहकर बस चला रहे हैं। सूरज के अलावा श्रीलंका और जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेट चिंतका नमस्ते और वाडिंगटन वायेंगा ऑस्ट्रेलिया में जा बसे हैं और मेलबर्न में फ्रेंच-आधारित कंपनी ट्रांसदेव में बस ड्राइवर का काम कर रहे हैं।
तीनों क्रिकेटर्स स्थानीय क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं, लेकिन अपनी रोजी-रोटी कमाने और ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए इन्हें दूसरा करियर विकल्प चुनना भी जरूरी था। ट्रांसदेव एक कंपनी है, जिसने अलग-अलग पेशों के 1200 ड्राइवर्स रखे हैं। इन तीनों क्रिकेटर्स को उम्मीद है कि निकट भविष्य में अपनी संबंधित क्रिकेट टीम प्राप्त कर सकते हैं। सूरज रणदीव ने 12 टेस्ट में 43 विकेट और 147 रन बनाए। वहीं सीमित ओवर में रणदीव ने 31 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में क्रमश: 36 व 7 विकेट चटकाए।
बता दें कि इन तीनों क्रिकेटर्स में से केवल रणदीव ही हैं जो ऑस्ट्रेलिया में जिला स्तर तक क्रिकेट खेले हैं। उन्होंने डांडेनोंग क्रिकेट क्लब का भी प्रतिनिधित्व किया, जो विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट से मान्यता प्राप्त है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैसे जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल और साराह एलियट इसी क्रिकेट क्लब के लिए पहले खेल चुके हैं।
सूरज ने हाल ही में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की मदद की थी। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इस सीरीज के बारे में बात करते हुए 36 साल के रणदीव ने खुलासा किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए उनसे मदद मांगी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल