नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपनी ओर से योगदान करने भारत के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज उतर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से दान करने की अपील करने के बाद खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि कोरोना के खिलाफ जंग के लिए दान करने की घोषणा की। इसके बाद क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी 52 लाख रुपये का दान देने का ऐलान किया और अन्य लोगों से भी इस संकट की घड़ी में लोगों से भी अपनी ओर से योगदान करने का आग्रह किया।
अभी तक जितने भी भारतीय खिलाड़ियों ने कोविड-19 से निपटने के लिये दान दिया है, यह उनमें सबसे ज्यादा है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये कोरोना से जंग के लिए दान देने का ऐलान किया था। इसमें से 25-25 लाख रुपये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में उन्होंने दी है। वहीं रैना ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 31 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये का योगदान किया है।
रैना ने ट्वीट कर कहा, यही समय है जब हमें कोविड-19 को हराने में मदद के लिये अपना योगदान करना चाहिए। मैं 52 लाख रुपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये दे रहा हूं (31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रूपये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष को)। कृप्या आप भी कुछ योगदान कीजिये। जय हिंद।'
इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे के एक ट्रस्ट को दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 1 लाख रुपये अपनी ओर से दिए थे। इसके अलावा अन्य किसी खिलाड़ी ने अपनी ओर से घोषणा अब तक नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल