अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन अब सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे सुरेश रैना

क्रिकेट
Updated Dec 15, 2020 | 21:28 IST | IANS

Suresh Raina to play domestic T20 tournament: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है।

Suresh Raina
सुरेश रैना कानपुर में उत्तर प्रदेश क्रिकेट कैंप के दौरान  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी
  • उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते नजर आएंगे सुरेश रैना
  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा

नई दिल्ली: इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना अगले साल जनवरी में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

रैना ने अगस्त में कहा था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह अपने अपने प्रदेश के लिए खेलना जारी रखेंगे। साथ ही रैना ने कहा था कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। पारिवारिक कारणों से हालांकि रैना इस साल आईपीएल में नहीं खेल सके थे।

रैना ने ट्विटर के जरिए उप्र का प्रतिनिधित्व करने की जानकारी दी। रैना ने ट्विटर पर एक फोटो भी पोस्ट किया, जिसमें वह नेट्स पर अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं।

बीसीसीआई ने कोरोना के कारण मुश्ताक अली ट्रॉफी को 2021 तक के लिए टाल दिया है। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 31 जनवरी के बीच छह शहरों में होना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर