दुबई: एशिया कप में बुधवार को हांगकांग के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाकर सुर्खियां बटोरने वाले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी। पाकिस्तान के पत्रकार ने प्रेस से मुखातिब होने आए सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी पत्रकार का सवाल सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
हांगकांग के खिलाफ 26 गेंद में 68 रन का सूर्यकुमार ने घमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े। अपनी बल्लेबाजी वाले आक्रामक अंदाज में सूर्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नजर आए जहां उनसे उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल पूछे गए। ऐसे में पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्यकुमार से पूछ लिया कि क्या वेस्टइंडीज दौरे की तरह वो रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आएंगे?
क्या रोहित के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे?
इस सवाल को सुनते ही सूर्या हंसने लगे। इसके बाद वहां बैठे और पत्रकार भी हंसने को मजबूर हो गए। पत्रकार ने पूछा-रोहित शर्मा ने कहा था कि एशिया कप में भी उनकी टीम प्रयोग के सिलसिले को जारी रखेगी। क्या उस प्रयोग का हिस्सा यह भी होंगे? क्या आप आगे आने वाले मैचों में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे?
कहीं भी बैटिंग करूंगा, बस मुझे खिलाओ
सवाल सुनते ही सूर्यकुमार ने तपाक से सवाल पूछने वाले पत्रकार पर जवाबी हमला करते हुए कहा, तो आप बोल रहे हैं कि केएल राहुल को नहीं खिलाना चाहिए? इसके बाद वो हंसने लगे। बाद में उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा, देखिए वो(राहुल) चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। जैसा कि मैंने कहा है कि मैं किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार हूं। मैंने कोच और कप्तान को बोलकर रखा है कि कोई भी नंबर पर बैटिंग करूंगा बस खिलाओ मुझे ताकि मैं ऐसी पारियां खेल सकूं।
नेट्स के बजाए मैच के दौरान आजमाएं नई चीजें
सूर्यकुमार ने आगे कहा, और भी बहुत सी चीजों पर हम प्रयोग कप रहे हैं। हम कुछ नई चीजें करना चाहते हैं। उससे बेहतर यह होगा कि हम उन चीजों को नेट्स की बजाए मैच में आजमाएं। जिससे कि हमें उनके बारे में हमारे सामने ज्यादा स्पष्ट स्थिति बनेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल