नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के 30 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गुरुवार को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बैटिंग करने उतरे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर विराट कोहली से ऊपर प्रमोट किया और इस खिलाड़ी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर खुद को साबित कर दिया। लेकिन इससे भी दिलचस्प चीज रही उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली गेंद।
मैच के चौथे ओवर में इंग्लैंड के सबसे धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर आर्चर ने ओपनर रोहित शर्मा को आउट कर दिया। पिच पर सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए और सभी की नजरें उन पर थीं। ऐसा लगा कि वो पहली बार इस स्तर पर बैटिंग करने आए हैं तो थोड़ा संयम से खेलेंगे लेकिन इस खिलाड़ी ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया।
अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी
1. सोहेल तनवीर (पाकिस्तान)
2. मार्क क्रेग (न्यूजीलैंड)
3. मंगालीसो मोसेल (दक्षिण अफ्रीका)
4. रिचर्ड गरावा (जिंबाब्वे)
5. सूर्यकुमार यादव (भारत)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल