Indian squad for Test series against New Zealand: कानपुर में गुरुवार से शुरू होने वाली भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आती दिख रही है। मेजबान भारत की टेस्ट टीम में एक नए नाम की एंट्री होती दिख रही है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम के साथ जोड़ लिया गया है। इस सीरीज के साथ सूर्यकुमार टेस्ट टी में वापसी करेंगे।
'मिड-डे' की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि, "सूर्यकुमार टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहे हैं। वो कोलकाता से सीधे कानपुर जाकर भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।" गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड दौरे के समय पृथ्वी शॉ के साथ भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई थी। हालांकि दोनों खिलाड़ी उस समय श्रीलंका में सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज खेल रहे थे और वे पहले दो टेस्ट मैचों के लिए मौजूद नहीं थे।
इसके बाद जब वे इंग्लैंड पहुंचे तो उन्हें नियम मुताबिक 10 दिन के आइसोलेशन में जाना पड़ा था और फिर वो दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय दल के साथ जुड़े थे, लेकिन दोनों को अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय एकादश में शामिल नहीं किया गया था।
जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ तो सूर्यकुमार को टीम में जगह नहीं दी गई, जबकि पृथ्वी शॉ को इंडिया-ए टीम का हिस्सा बनाकर दक्षिण अफ्रीका में गैरआधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भेज दिया गया।
सर्यकुमार यादव ने अब तक सीमित ओवर क्रिकेट में तो खूब धमाल मचाया है लेकिन अब भी टेस्ट इलेवन में शामिल होने का उनको इंतजार है। देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उनको मैदान पर उतरने का मौका मिलता है या नहीं। उनकी टक्कर यहां पर श्रेयस अय्यर से है। अय्यर को भी अब तक टेस्ट टीम की तरफ से मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल