अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में चुने गए सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि उनकी सफलता के पीछे श्रीलंकाई क्रिकेटर का बड़ा हाथ है। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने के मार्गदर्शन में उन्हें सीखने को मिला कि किस तरह अपनी पारी आगे बढ़ाना है। यादव ने कहा कि श्रीलंकाई दिग्गज चाहते थे वह स्मार्ट क्रिकेटर बने और कहा कि जयवर्धने ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में हमेशा मदद की।
सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कैसे जयवर्धने ने उन्हें समझाया कि गैप कैसे ढूंढना है। मुंबई इंडियंस के कोच सूर्यकुमार यादव को विकेट के बीच दौड़ में सुधार करने को कहा ताकि उनका स्ट्राइक रेट बेहतर हो। एक अच्छे विद्यार्थी की तरह सूर्यकुमार यादव ने जयवर्धने की बात सुनकर काम किया और उसका फल उन्हें मिला।
सूर्यकुमार यादव ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, '2018 में मैं जयवर्धने के साथ बैठा था और उन्होंने मुझे समझाया कि पावरप्ले में क्या करना चाहिए। वह मुझे बेहतर क्रिकेटर बनाना चाहते थे और उनका मेरी सफलता में बड़ा योगदान है। वह मेरे साथ बैठे और कहा कि सब तुम पर निर्भर है। उन्होंने सिर्फ एक बात कही- पावरप्ले के बाद जब भी बल्लेबाजी करने जाना तो गैप ढूंढकर रन बनाना। मैंने बस ऐसा ही किया।'
मुंबई के बल्लेबाज ने आगे खुलासा किया कि जब उन्होंने ओपनिंग शुरू की तो मैदान के हर कोने में शॉट लगाए और उन्हें तभी भी अंदाजा था कि अपनी बल्लेबाजी पर काम करना है। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें लगातार अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना है। सूर्यकुमार ने कहा, 'मुझे याद नहीं कि ऑफ साइड में खेलने को लेकर कोई बात हुई हो क्योंकि पिछले साल जब ओपनिंग की थी तो हर कोने में शॉट खेले थे। तो ऑफ साइड को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। मगर हां, मुझे पता था कि अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम करना होगा क्योंकि लोग अलग-अलग आईडिया के साथ आते हैं। मुझे सभी बॉक्स पर टिक करना है, जो मैंने पहले साल अपनी टीम के साथ नहीं किया था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल