एशिया कप 2022 में बुधवार को सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 66 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सबको दंग कर दिया। इस दौरान उन्होंने कुल 22 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया। उनकी इस पारी में 6 चौके और उतने ही छक्के भी शामिल रहे। इस दौरान विराट कोहली ने भी 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। भारत ने 193 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए 40 रन से जीत दर्ज की। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के सम्मान में कुछ ऐसा किया जिसने सूर्यकुमार का दिल जीत लिया।
मैच के बाद दूसरे छोर से सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी देखकर विराट कोहली इतने खुश थे कि उन्होंने टोपी उतार कर सूर्यकुमार यादव को नमन किया जिसे मुंबई के इस बल्लेबाज ने दिल छूने वाला करार दिया। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार के सामने सिर झुकाया और कहा ‘‘क्या है यह।’’
सूर्यकुमार ने मैच के बाद इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘विराट कोहली के हाव भाव दिल छूने वाले थे। मुझे इससे पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं था। मैं हैरान था कि आखिर वह मेरे से आगे क्यों नहीं जा रहे हैं और जब मुझे अहसास हुआ तब मैंने उनसे साथ में चलने के लिए कहा। वह मुझसे कहीं अधिक अनुभवी हैं।’’
सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया। हम इस पर बात कर रहे थे कि आगे की गेंदों में किस तरह का रवैया अपनाना है। वह इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं और मैंने बहुत अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। इसलिए मैच में ऐसे समय में इस तरह के अनुभवी खिलाड़ी का साथ होना काफी महत्व रखता है।’’
ये भी पढ़ेंः हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने खोला राज- बताया कैसे खेलते हैं अलग-अलग शॉट्स
सूर्यकुमार और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘परिस्थिति ऐसी थी कि मेरे लिए क्रीज पर उतरते ही आक्रामक बल्लेबाजी करना जरूरी था। विकेट शुरू में थोड़ा धीमा खेल रहा था और मैंने विराट कोहली से बात की। उन्होंने मुझे अपना नैसर्गिक खेल खेलने की सलाह दी। मेरी रणनीति भी स्पष्ट थी और इसलिए मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आया।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल