Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी, जमकर बरसाए छक्के

Suryakumar Yadav, India vs Hong Kong, Asia Cup 2022: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा।

Suryakumar yadav against Hong Kong
हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत बनाम हांगकांग
  • सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली
  • विराट कोहली के साथ बनाई शानदार साझेदारी

Suryakumar Yadav, India vs Hong Kong: भारत और हांगकांग के बीच खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में बुधवार रात सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेलकर सबका दिल जीता। दुबई के मैदान पर हुए इस मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ बेहतरीन साझेदारी को भी अंजाम दिया।

मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा, रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए जबकि केएल राहल 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान विराट कोहली पिच पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उनका साथ कोई देता नहीं दिख रहा था, तभी पिच पर सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई जो चौथे स्थान पर बैटिंग करने उतरे।

विराट को किया ओवरटेक

सूर्यकुमार यादव ने आते ही बाउंड्री लगाकर शुरुआत की और उसके बाद वो थमे नहीं। वो विराट कोहली के बाद आए लेकिन इतनी धुआंधार बल्लेबाजी की, कि देखते-देखते विराट से आगे निकल गए।

विराट ने 40 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया लेकिन सूर्यकुमार ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। जबकि विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली।

IND vs HK SCORE: भारत-हांगकांग एशिया कप मैच के लाइव स्कोर व अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव

मैच - 25

रन - 758

स्ट्राइक रेट - 177.51

अर्धशतक - 6

शतक - 1

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर