सिडनी: अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का मजह दूसरा मैच खेल रहे बांए हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को सिडनी में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे। इन पांच में नटराजन का नाम भी शामिल था।
दूसरे टी20 में भारत के सबसे किफायती गेंदबाज
नटराजन ने शानदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के कोटे में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने पारी की शुरुआत में डी आर्की शार्ट को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आखिरी ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी कर रहे मार्कस हेनरीक्स का विकेट हासिल किया। वो मैच में टीम इंडिया के सबसे किफायती गेंदबाज रहे। जहां अन्य गेंदबाजों ने 8.5 या उससे ज्यादा के औसत से रन बनाए वहीं नटराजन ने महज पांच रन प्रति ओवर के हिसाब से खर्च किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल