T20 World Cup 2020 postponed: टी20 विश्व कप 2020 को किया गया स्थगित, अब ये है नया प्लान

T20 World Cup postponed: टी20 विश्व कप (2020 जो कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना था, उसको स्थगित करने का फैसला सुना दिया गया है।

t20 world cup 2020 postponed
t20 world cup 2020 postponed  |  तस्वीर साभार: Twitter

(20/7/2020), नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आखिरकार काफी लंबे इंतजार और तमाम चर्चाओं के बाद सबसे बड़ा फैसला लेै लिया है। आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2020 को स्थगित करने का फैसला किया है। ये इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होना था। टी20 विश्व कप 2021 अगले साल ही होगा लेकिन आईसीसी के कई टूर्नामेंट्स की तारीखों में बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही आईपीएल के लिए रास्ते खुल गए हैं। टी20 विश्व कप को लेकर चर्चाएं तेज थीं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर देखने को मिली है जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसको कराने के पक्ष में नहीं है।

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2020 को स्थगित करने का फैसला किया है। आईसीसी ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इसके अलावा आईसीसी ने अपने अगले तीन बड़े इवेंट्स को लेकर भी जानकारी दी है।

आईसीसी का नया प्लान

आईसीसी ने आगे के अपने इवेंट्स (टूर्नामेंट्स) के लिए भी सूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के स्थगित होने से आने वाले समय में क्या विंडो मौजूद हैं और किन टूर्नामेंट्स की तारीखें आगे बढ़ी हैं। भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप को भी आठ महीने आगे बढ़ाया गया है।

1. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 अगले साल ही आयोजित होगा। इसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2021 में होगा। फाइनल मैच 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा।

2. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 अक्टूबर-नवंबर 2022 में खेला जाएगा। इसका फाइनल 13 नवंबर 2022 में होगा।

3. आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में होगा। इसका फाइनल 26 नवंबर 2023 में होगा।

 खिलाड़ियों का स्वास्थ्य प्राथमिकता

आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित पुरुष टी20 विश्व कप 2020 को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया।’ टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई के महीने में ही आईसीसी को सूचित कर दिया था कि मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट की मेजबानी करना लगभग असंभव होगा। 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पृथकवास का इंतजाम करना मुश्किल होगा। इसके साथ ही 2023 में भारत में प्रस्तावित एकदिवसीय विश्व कप मार्च-अप्रैल की जगह नवंबर में खेला जाएगा ताकि क्वालीफाइंग प्रकिया के लिए समय मिल सके।

बयान में कहा गया, ‘आज की बैठक में आईअीसी बोर्ड (आईसीसी की वाणिज्यिक इकाई) ने कोविड-19 के कारण प्रभावित क्रिकेट को पूरा करने के लिए अगले तीन साल के कैलेंडर में ज्यादा स्पष्टता लाने की कोशिश की ताकि सबसे अच्छा अवसर मिल सके।’

आईपीएल के लिए रास्ता साफ

आईसीसी के इस फैसले के साथ ही आईपीएल का रास्ता भी साफ हो गया है। गौरतलब है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2020 को इस साल नहीं कराने का फैसला सुनाया है और अब टी20 विश्व कप ना खेले जाने की स्थिति में ये लगभग तय है कि आईपीएल 2020 का आयोजन होगा। अब देखना ये होगा कि सौरव गांगुली की अध्यक्ष्ता वाली बीसीसीआई आईपीएल के कार्यक्रम को लेकर क्या फैसला लेता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर