IND vs PAK: बाबर आजम ने दी भारत को चेतावनी, कहा-'रिकॉर्ड्स बनते ही टूटने के लिए हैं'

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 23, 2021 | 18:16 IST

Babar Azam Press Conference ahead of India Pakistan Clash:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम को चेतावनी दी है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

babar-Azam
बाबर आजम 
मुख्य बातें
  • बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस को किया संबोधित
  • बाबर ने कहा हम शांत चित्त के साथ उतरेंगे मुकाबले में
  • हम अपनी मजबूती और काबिलियत पर देंगे ध्यान

दुबई: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम विश्व कप में भारत के खिलाफ खराब रिकार्ड के बारे में सोचकर चिंतित नहीं है बल्कि वर्तमान में शांत चित्त रहने की कोशिश कर रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता जग जाहिर है। लेकिन पाकिस्तान की टीम कभी भी बड़े मंच पर भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पायी है। उसने टी20 और 50 ओवर के विश्व कप में भारत के खिलाफ अपने सभी 12 मुकाबले गंवाये हैं।

आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान आज तक जीत दर्ज नहीं कर पाया है। अबतक हुए पांच मुकबलों में टीम इंडिया विजयी रही है। ऐसे में बाबर आजम ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा इस बारे में कहा,  रिकॉर्ड्स तो बनते ही टूटने के लिए हैं।'

अपनी काबीलियत और मजबूती पर देंगे ध्यान
बाबर ने कहा 'ईमानदारी से कहूं तो हम पिछले मैचों पर ध्यान नहीं देना चाहते। हम इस विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं। हम अपनी मजबूती और काबिलियत पर ध्यान देना चाहेंगे और इसका इस्तेमाल मैच के दौरान करेंगे।'

इस साल टी20 में दो शतक लगा चुके दायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'चीजों को सरल रखना और 'बेसिक्स' पर डटे रहना महत्वपूर्ण है। हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे और बेहतर नतीजा हासिल करना चाहेंगे।'

दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव के कारण दोनों टीमों एक दूसरे से द्विपक्षीय श्रृंखलायें नहीं खेलती। दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप मैच के दौरान हुई थी। यह पूछने पर कि इस बड़े मैच से पहले उनकी नींद गायब हुई तो बाबर ने कहा, 'हम काफी टूर्नामेंट खेल चुके हैं, हमने चैम्पियंस ट्राफी में भी अच्छा किया था।'

हमने की है अच्छी तैयारी 
उन्होंने कहा, 'हम इसे जितना सरल रखेंगे, उतना ही बेहतर होगा। इसमें सिर्फ बेसिक्स पर अडिग रहना होगा और साथ ही शांत चित्त बने रहना होगा।' उन्होंने कहा, 'हमारी तैयारी हमारे हाथों में हैं और हमने अपना शत प्रतिशत दिया है। हमें मैच के दिन अच्छी क्रिकेट खेलने की उम्मीद है।'

क्यों दी सरफराज पर शोएब मलिक को तरजीह
पाकिस्तान कप्तान ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को छोड़कर अनुभवी शोएब मलिक को तरजीह देने का बड़ा फैसला किया। उन्होंने कहा, 'सरफराज स्पिन का अच्छा खिलाड़ी है और उसमें भारत के खिलाफ खेलने के लिये अच्छा आत्मविश्वास भी है। लेकिन हमें लगता है कि इस मैच के लिये ये हमारे सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी होंगे।'

बाबर ने कहा, 'शोएब मलिक फ्रंट फुट पर काफी अच्छा खेलते हैं और स्पिन का बखूबी सामना करते हैं। इसलिये हमने उन्हें चुना है। निश्चित रूप से सरफराज को आगे आने वाले मैचों में मौका मिलेगा।'

जीत के साथ करेंगे आगाज
उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट में पहला मैच हमेशा अहम होता है और हम अच्छी शुरूआत की उम्मीद करेंगे और इस लय को आगे बढ़ायेंगे।' बाबर ने कहा, 'मुझे अपनी टीम के संयोजन पर पूरा भरोसा है। हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगायेंगे।'


 


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर