दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पिछले बार की उपविजेता इंग्लैंड की टीम धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से मात दी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड अंत तालिका में पहले पायदान पर मजबूती से काबिज हो गई है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहले तो कंगारू बल्लेबाजों को पिच पर पैर नहीं जमाने दिए। पूरी टीम 20 ओवर में 125 रन बनाकर ढेर हो गई। आरोन फिंच के अलावा और कोई कंगारू बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका। उन्होंने 49 गेंद में 44 रन की पारी खेली।
5.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया 50 रन के पार
ऐसे में जीत के लिए मिले 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए पारी की शुरुआत जेसन रॉय और जोस बटलर को जोड़ी ने की। दोनों ने चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए 5.2 ओवर में इंग्लैंड को 50 रन के पार पहुंचा दिया। इस दौरान एक छोर जेसन रॉय थामे रहे और दूसरे छोर से जोस बटलर कंगारू गेंदबाजों की धुनाई करते रहे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 17 गेंद में 31 रन की साझेदारी हुई।
25 गेंद में जड़ा अर्धशतक
62 रन के स्कोर पर जेसन रॉय(22) के आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाला और 25 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने और तेजी से रन बनाने शुरू किए। डाविड मलान 8 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरे छोर पर उन्हें जॉनी बेयर्स्टो का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम को 11.4 ओवर में जीत की दहलीज पार करा दी। बटलर 32 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े।
मिचेल स्टार्क और एडम जांपा पर साधा निशाना
शनिवार को सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बटलर के खिलाफ असहाय नजर आ रहे थे। मिचेल स्टार्क,एडम जांपा और पैट कमिंस उनके निशाने पर थे इन तीनों गेंदबाजों ने मैच में 12 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए। बटलर ने उनकी बेखौफ अंदाज में धुनाई की और अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाकर सेमीफाइनल के और करीब पहुंचा दिया। ये हार ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की राह में बड़ा रोड़ा साबित हो सकती है इतनी बड़ी हार का असर उसके नेट रन रेट पर पड़ा है और वो अंत तालिका में फिसलकर तीसरे पायदान पर आ गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल