आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत कब होगी ये सवाल फैंस की जुबान और दिल में काफी लंबे समय से घर किया हुआ है। अब इसकी तारीख का ऐलान कर दिया गया है। टी20 विश्व कप का आयोजन भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा और ये 17 अक्टूबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती कुछ मैच ओमान में खेले जाएंगे।
अब यहां दिलचस्प पहलू ये है कि टी20 विश्व कप 2021 का आगाज आईपीएल 2021 के फाइनल से ठीक दो दिन बाद होने जा रहा है। भारत में कोविड की स्थिति के चलते आईपीएल 2021 को स्थगित किया गया था और अब इसके बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने हैं। आईपीएल का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाना है यानी टी20 क्रिकेट का डोज थमेगा नहीं। आईपीएल फाइनल के दो दिन बाद टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप दो दिन बाद इन आठ टीमों के साथ शुरू होगा- बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंडस, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी। इनमें से चार टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी। राउंड 1 एलिमिनेशन मैच यूएई के साथ-साथ ओमान में भी आयोजित किए जाएंगे।
शुक्रवार शाम को संपर्क किए जाने पर, एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रवक्ता ने कहा, कोई घोषणा आसन्न नहीं है। आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), जिसे टूर्नामेंट आवंटित किया गया था, इसकी तारीखों और स्थानों के साथ 28 जून के बाद ही सामने आएंगे।
गौरतलब है कि आईसीसी ने जून के शुरुआत में हुई अपनी अहम बैठक में बीसीसीआई को अपनी स्थिति साफ करने के लिए 28 जून की डेडलाइन दी थी। कोविड महामारी के चलते भारत में टी20 विश्व कप को लेकर असमंजस की स्थिति लगातार बनी हुई थी जिस वजह से बीसीसीआई इसका आयोजन यूएई में कराने पर विचार कराना चाहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल