दुबई: भारत पाकिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़ंत हो रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
भारत पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हर मुकाबला ऐसे तो अहम होता है। लेकिन जैसे ही इस मैच के लिए टॉस करने विराट कोहली और बाबर आजम टॉस के लिए उतरे तो भारत-पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय मैचों का एक नया रिकॉर्ड बन गया।
200वीं बार आमने-सामने हैं भारत पाकिस्तान
रविवार को खेला जा रहा महामुकाबला भारत पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाले 200वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। टेस्ट से लेकर टी20 क्रिकेट तक दोनों टीमें इस मुकाबले से पहले 199 बार आमने सामने आ चुकी थीं। साल 2019 में वनडे विश्व कप के दौरान मैनचेस्टर में खेला गया भारत पाकिस्तान मुकाबला आपस में खेला गया 199वां मैच था। उस मुकाबले के ढाई साल बाद दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने हैं।
1952 में दोनों के बीच खेला गया था पहला मैच
भारत पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट साल 1952 में खेला गया था। दोनों के बीच पहला वनडे साल 1978 में क्वेटा में खेला गया था। वहीं टी20 क्रिकेट में दोनों के बीच पहली भिड़ंत साल 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। दोनों के बीच अबतक 59 टेस्ट, 130 वनडे और 8 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। रविवार को दोनों के बीच टी20 में नौवीं भिड़ंत हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल