श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़ने के बाद डेविड वॉर्नर ने बताया, यूएई की पिचों पर सफलता का फॉर्मूला 

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 29, 2021 | 15:53 IST

डेविड वॉर्नर ने उनके फॉर्म पर सवालिया निशान खड़े करने वालों को मजाक उड़ाते हुए यूएई की पिचों पर सफलता का मंत्र साझा किया है।

David-warner-fifty-t20-world-cup
अर्धशतक जड़ने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते डेविड वॉर्नर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ खेली 42 गेंदों पर 65 रन की आक्रामक पारी
  • साल 2012 के बाद टी20 वर्ल्ड कप में जड़ा पहला अर्धशतक
  • फॉर्म पर सवाल उठा रहे लोगों को वॉर्नर ने दिया बल्ले से करारा जवाब

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल कर लय में वापसी करने के बाद कहा कि यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के धीमे विकेटों पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण है। वॉर्नर ने गुरुवार को टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत में 42 गेंदों पर 65 रन की आक्रामक पारी खेली।

वॉर्नर ने अपनी लय को लेकर चल रही चर्चा को 'काफी मजाकिया' बताते हुए खारिज कर दिया था क्योंकि उनका मानना है कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दरकिनार किए जाने के बाद उन्होंने पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेली है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जो लोग मेरी आलोचना करते हैं वे जानते हैं कि मैं कैसा हूं। हमारे लिए यहां एक अच्छी शुरुआत करना वास्तव में महत्वपूर्ण था। फिंच को मैदान में अच्छा करते देखना और शानदार शॉट लगाते देखना अच्छा था।' उन्होंने कहा, 'मेरे साथ भी यही प्रक्रिया है। इन विकेटों पर एक अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है।' 

वॉर्नर ने कहा कि उन्हें अपनी आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, 'आलोचकों को बंद करना? नहीं, कभी नहीं। यह खेल की दुनिया है। अभी आप शीर्ष पर होते हैं तो कभी खराब दौर से गुजर रहे होते हैं। आपको इस दौरान आत्मविश्वास से लबरेज रहना होता है, अपने चेहरे पर मुस्कान बनाये रखनी होती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर