नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) 2021 इस साल यूएई और ओमान में खेला जाएगा। इसकी शुरूआत 17 अक्टूबर से होगी। भारतीय टीम को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा। ऐसे में टीम इंडिया बिना किसी गलती के खिताब अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने एक बार टी20 विश्व कप खिताब जीता है।
भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है। 2007 में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में हुए वर्ल्ड टी20 के फाइनल में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। उस टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। इस साल विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम चमत्कार करना चाहेगी। बता दें कि टी20 क्रिकेट में अधिकांश बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है, जो धाकड़ पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाते हैं। टी20 विश्व कप के छह संस्करण पूरे हो चुके हैं और अब तक केवल एक ही बल्लेबाज 1,000 (महेला जयवर्धने- 1016 रन) से ज्यादा रन बना सका है।
1) विराट कोहली - टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। टी20 विश्व कप में वह ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर काबिज है। कोहली ने 2012 से 2016 के बीच 16 मैचों में 9 अर्धशतकों की मदद से 777 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन है।
2) रोहित शर्मा - रोहित शर्मा 2007 वर्ल्ड टी20 चैंपियन टीम के सदस्य भी थे। वह उस टीम के एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी बचे हैं, जो अभी भी खेल रहे हैं। रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। हिटमैन ने 2007 से 2016 के बीच 28 मैच खेले और 6 अर्धशतकों की मदद से 673 रन बनाए। रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79* है।
3) युवराज सिंह - 2007 वर्ल्ड टी20 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह के टी20 रिकॉर्ड्स बेहतरीन रहे हैं। हालांकि, टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में वो तीसरे नंबर पर रहे हैं। युवी ने 2007 से 2016 के बीच 31 मैच खेले, जिसमें 4 अर्धशतकों की मदद से 593 रन बनाए हैं। युवी ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
5) गौतम गंभीर - मैन ऑफ फाइनल्स के नाम से मशहूर गौतम गंभीर ने भी 2007 वर्ल्ड टी20 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट को पूरा करते हैं। गंभीर ने टी20 विश्व कप में 21 मैच खेले, जिसमें चार अर्धशतकों की मदद से 524 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन है। गौतम गंभीर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस समय राजनीति में सक्रिय हैं। वो बतौर कमेंटेटर भी नजर आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल