विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर अजीब उतार-चढ़ाव से जूझती दिख रही। पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया तो बारिश ने मैच को धो डाला, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड को धो डाला, लेकिन तीसरे टेस्ट में अचानक सब कुछ पलटता नजर आ रहा है। भारतीय टीम लीड्स टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ही सिमट गई। आइए जानते हैं कि भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे स्कोर में ये वाला कलंक किस नंबर पर आता है।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हेडिंग्ले में बुधवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ऑल-आउट कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ जब टेस्ट क्रिकेट की किसी पारी में भारतीय टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। इंग्लैंड की जमीन पर टीम इंडिया का ये शर्मनाक प्रदर्शन उसके सबसे छोटे टेस्ट स्कोर की लिस्ट में 9वें पायदान पर आता है।
इसके अलावा इंग्लैंड में खेलते हुए ये भारत का तीसरा सबसे छोटा स्कोर साबित हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 42 रन था जो लॉर्ड्स में 1974 में बना था। दूसरे नंबर पर 58 रन का स्कोर आता है जो मैनचेस्टर में 1952 में बना था। जबकि इंग्लैंड की जमीन पर तीसरे नंबर पर भारत का सबसे छोटा स्कोर अब लीड्स के मैदान पर 78 रन का स्कोर हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल