India vs South Africa: रवि शास्त्री ने कहा, दक्षिण अफ्रीका को उसके घर पर हराना नहीं है आसान, लेकिन...

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 23, 2021 | 17:09 IST

What Ravi Shastri said on Team India's Chance of winning Test Series in South Africa: पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिया है। 

Indian-Cricket-Team
भारतीय क्रिकेट टीम( साभार BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के हेड कोच के पद से हटने के बाद रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका में टीम के प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया
  • शास्त्री ने कहा है कि इस बार टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज जीतने की है प्रबल संभावना
  • 26 दिसंबर को सेंचुरियन में हो रहा है टेस्ट सीरीज का आगाज

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कभी आसान नहीं रहा लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में जीत दर्ज करने का माद्दा रखती है।

शास्त्री का कार्यकाल हाल में टी20 विश्व कप के साथ समाप्त हो गया था। उन्होंने कहा कि वह हमेशा भारतीय टीम का समर्थन जारी रखेंगे। शास्त्री ने आगामी श्रृंखला के बारे में ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, 'भारतीय टीम के पास अपनी काबिलियत साबित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। विराट (कोहली) बेहतरीन कप्तान हैं और उनके पास एक प्रतिभाशाली टीम है।'

दक्षिण अफ्रीका को उसके घर पर हराना नहीं है आसान
उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में हम अभी तक श्रृंखला नहीं जीत पाये हैं। यह याद रखना जरूरी है कि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं है लेकिन हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं। हमेशा की तरह भारतीय टीम को मेरा पूरा समर्थन रहेगा।'

सेंचुरियन में खेले जाएगा पहला टेस्ट
पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः जोहान्सबर्ग और केपटाउन में खेले जाएंगे। उसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी।

भारत ने 1992 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था जबकि हाल में शास्त्री की जगह मुख्य कोच का पद संभालने वाले राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम ने 2006 में वहां अपना पहला टेस्ट जीता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर