माइक आर्थटन को क्यों है विराट सेना के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा करने की आशा

Mike Atherton on team India's Australia tour: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आर्थटन को आशा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा कर सकती है जानिए क्यों?

Indian cricket team
Indian cricket team 
मुख्य बातें
  • आर्थटन की नजर में भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण है बेहद मजबूत
  • गेंदबाजी की बदौलत ही भारत कर सकता है ऑस्टलिया को उसके घर में मात देने की आशा
  • स्टीव स्मिथ के लिए क्या रणनीति अपनाएगी टीम इंडिया ये देखना होगा रोचक

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मार्क आर्थटन को लगता है कि टीम इंडिया के पास एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है और उसमें गहराई है। जिसके कारण विराट कोहली की कप्ताना वाली टीम के पास एक बार फिर से इस साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा करने का मौका होगा। 

कोरोना संकट के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दौरे के कार्यक्रम  का ऐलान कर दिया है। 3 दिसंबर से चार टेस्ट मैच की सीरीज का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होगी। इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट भी खेलेगी जो कि सीरीज का दूसरा टेस्ट होगा। 

ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान आर्थटन का मानना है कि किसी भी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर टेस्ट सीरीज शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण के बगैर जीत पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, भारत को उसके गेंदबाजी आक्रमण से ऑस्ट्रेलिया में जीत की आशा मिलती है। ऑस्ट्रेलिया में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के बगैर सीरीज जीत पाना मुश्किल है।'

आर्थटन यह देखने के लिए भी उतावले हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाज स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज को रोकने के लिए क्या रणनीति बनाते हैं। भारत जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था तो स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीतकर 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर श्रृंखला अपने नाम की थी।

स्मिथ के लिए बनेगी कैसी रणनीति
आर्थटन ने कहा, 'मैं यह देखने के लिये बेहद उत्सुक रहूंगा कि भारत उसके (स्मिथ) लिये कैसी रणनीति बनाता है। उसकी बल्लेबाजी का अलग तरीका है। वह अपरंपरागत है लेकिन मैं उसकी बल्लेबाजी देखने का आनंद लेता हूं। मुझे लगता है कि खेल तब बेहतर बन जाता है जब उसे कुछ ऐसे लोग खेल रहे हों जिनके खेलने का तरीका पूरी तरह से भिन्न हो।'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे अच्छे तेज गेंदबाजों की उपस्थिति में मुकाबला बराबरी का बन गया है। उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जिस वजह से उम्मीद करेंगे वह उसका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण के बिना आस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल है।'

रोहित शर्मा होंगे सफल 
आर्थटन का मानना है कि रोहित शर्मा स्ट्रोक खेलने की अपनी क्षमता के कारण ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर टेस्ट में भी सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'भारतीय बल्लेबाजों को देखने में मुझे इसलिए आनंद आता है क्योंकि वे मुझे बेहद नैसर्गिक लगते हैं। उन पर कोई तकनीकी अपनाने के लिये दबाव नहीं बनाया जाता है। इसके लिये रोहित शर्मा से बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता है।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर