नई दिल्ली: आगामी टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। लोगों में इस मैच को लेकर खासा क्रेज है। गौर हो कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान कर चुका है। इसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि कौन से ग्रुप में कौन सी टीम होगी, इसे लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है।
क्रिकेट के दीवानों को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जिसकी तारीख की घोषणा कर दी गई है। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को टकराएंगे।
भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत इस साल 17 अक्टूबर से UAE में होने जा रही है। पिछले महीने ही आईसीसी ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ग्रुप की घोषणा की थी गौर हो कि भारत पाकिस्तान रिश्तों के मद्देनजर दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय श्रंखला नहीं खेली गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल