नई दिल्ली: टीम इंडिया को हाल ही में टेस्ट इतिहास की सबसे करारी शिकस्त में से एक झेलनी पड़ी जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में उसकी दूसरी पारी केवल 36 रन पर सिमट गई। यह भारत का टेस्ट इतिहास में सबसे छोटा स्कोर है। पहली पारी में बढ़त लेने के बाद इस तरह बिखेरने से टीम इंडिया परेशान ही थी कि उसे दूसरा तगड़ा झटका यह लगा कि मोहम्मद शमी हाथ में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए।
इशांत शर्मा सीरीज का हिस्सा पहले से नहीं है सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही प्रमुख तेज गेंदबाज बचे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट क्लब में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। मेहमान टीम शेष सीरीज में अपने तीसरे तेज गेंदबाज की तलाश में है। चलिए आपको बताते हैं कि मोहम्मद शमी के विकल्प के रूप में कौन से तीन गेंदबाज जगह ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल