इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले तीन श्रीलंकाई खिलाड़ी सस्पेंड, तुरंत घर लौटने का आदेश

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 28, 2021 | 20:10 IST

Three Sri Lanka cricketers suspended on England tour: इंग्लैंड दौरे पर मौजूद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है। वनडे सीरीज से ठीक पहले ये फैसला श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है।

Sri Lanka cricket team
Sri Lanka cricket team (SLC)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा 2021
  • वनडे सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को किया गया निलंबित
  • वनडे सीरीज में नहीं मिल पाएगी धुरंधर खिलाड़ियों की सेवाएं

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बल्लेबाज कुसल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला सहित तीन क्रिकेटरों को इंग्लैंड के वर्तमान दौरे के दौरान बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत स्वदेश लौटने का आदेश दिया है।

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। इस मैच में श्रीलंका को 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। ये तीनों खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा थे।

एसएलसी के सचिव मोहन डि सिल्वा ने बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने कुसाल मेंडिस, धनुष्का गुणतिलका और निरोशन डिकवेला को बायो बबल का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत श्रीलंका लौटने के लिये कहा गया है।’’

इससे पहले श्रीलंका के एक प्रशंसक द्वारा डाले गये इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसएलसी प्रमुख शम्मी सिल्वा ने कहा था, ‘‘इसकी जांच चल रही है क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।’’

श्रीलंका ने शनिवार को समाप्त हुई टी20 श्रृंखला 0-3 से गंवायी। अक्टूबर 2020 के बाद उसे लगातार पांचवीं टी20 श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा।श्रीलंका अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। इसका पहला मैच 29 जून को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर