मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई टीम को मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के हाथों 8 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में पूरे समय अपना दबदबा बनाए रखा और मेजबान टीम को हावी होने का मौका नहीं दिया। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम ने एडिलेड के गम को भुलाकर जोरदार वापसी की और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन इस हार से काफी निराश हैं।
मैच के बाद टिम पैन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की गलती का खुलासा भी किया। पैन ने कहा, 'हम इस हार से काफी निराश हैं। हमने खराब क्रिकेट खेला। हमने बर्बाद क्रिकेट खेला। हम भारत से कोई चीज दूर नहीं ले जा सके। टीम इंडिया ने जोर देकर हमसे गलती कराई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हम अपने आप को परिस्थिति में ढालने में कामयाब नहीं हुए।'
टिम पैन ने मौजूदा सीरीज में जोरदार वापसी का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा, 'हम बल्लेबाजी ईकाई के रूप में निराश हैं। अभी सीरीज में दो टेस्ट बाकी है। हम कड़ी मेहनत करके सीरीज में जोरदार वापसी करेंगे। कैमरन ग्रीन ने अच्छी शुरूआत की और ज्यादा टेस्ट खेलने पर उसमें निखार आता जाएगा।' पैन ने स्वीकार किया कि भारतीय गेंदबाजों के जाल में उनकी टीम फंस गई। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के गेंदबाज जोर देकर हमसे गलती करा रहे थे।
वहीं जीत के बाद भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'सभी खिलाड़ियों पर गर्व है, लेकिन इस जीत का श्रेय दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को जाता है। जिस तरह इन दोनों खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी उठाई, वो देखना शानदार रहा। दुर्भाग्यवश हमने उमेश यादव को दूसरी पारी में खो दिया, लेकिन सभी को श्रेय जाता है। पांच गेंदबाजों के विकल्प ने हमें काफी फायदा पहुंचाया। हम एक ऑलराउंडर के बारे में सोच रहे थे और जडेजा ने इसकी भरपाई बखूबी की। जडेजा इन दिनों काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनकी गेंदबाजी भी शानदार है, जो समय-समय पर विकेट दिलाती है। जडेजा ने ऑलराउंडर के रूप में हमारा काम आसान कर दिया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल