टिम पेन एक शर्त पर छोड़ेंगे ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी, इसे अगला कप्‍तान बनते देखना चाहते हैं

क्रिकेट
भाषा
Updated May 13, 2021 | 14:12 IST

Australia cricket team: पेन ने संकेत दिया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर इस साल एशेज में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह पद छोड़ देंगे। नए कप्‍तान के लिए पेन ने स्‍टीव स्मिथ का समर्थन किया।

tim paine
टिम पेन 
मुख्य बातें
  • टिम पेन ने एशेन जीतने के बाद कप्‍तानी छोड़ने का संकेत दिया
  • टिम पेन ने स्‍टीव स्मिथ को अगला कप्‍तान बनाने पर अपनी सहमति दी
  • पेन ने कह कि कम से कम अगले छह टेस्‍ट तक तो मैं कप्‍तान हूं

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने संकेत दिया है कि अगर उनकी टीम इस साल एशेज क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह कप्तानी से विदा ले लेंगे। उन्होंने स्टीव स्मिथ को अगला कप्तान बनाए जाने की भी हिमायत की। सत्र की शुरूआत में सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद से 36 वर्ष के पेन पर कप्तानी से हटने का दबाव है। वहीं स्मिथ 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे।

पेन ने न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'निश्चित तौर पर मैं फैसले नहीं लेता, लेकिन मैंने जितना समय स्टीव की कप्तानी में खेला, वह शानदार था। वह तकनीक का धनी है। वह बहुत कुछ मेरी तरह ही है। उसे काफी कम उम्र में कप्तानी सौंप दी गई, जिसके लिये वह तैयार नहीं था। लेकिन जब तक मैं आया , वह परिपक्व हो गया था। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका वाली घटना (गेंद से छेड़खानी) हो गई। मगर मैं उसे अगला कप्तान बनाए जाने का समर्थक हूं।'

पेन ने संकेत दिया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर इस साल एशेज में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, 'कम से कम अगले छह टेस्ट तक तो हूं। मुझे लगेगा कि समय सही है और हम एशेज में इंग्‍लैंड का सफाया कर देते हैं तो वह जाने का सही समय होगा।'

भारत के खिलाफ सीरीज के बारे में उन्होंने कहा, 'वे आपका ध्यान हटाने में माहिर है। हम उसी में फंस गए। जैसे उन्होंने कहा कि वे गाबा नहीं जायेंगे तो हमें पता ही नहीं था कि हम कहां खेलेंगे। इससे हमारा फोकस हट गया।' ऐसी अटकलें थी कि भारतीय टीम उस दौरे पर ब्रिसबेन में नहीं खेलना चाहती थी, लेकिन भारत ने खेला और आखिरी दिन मैच जीतकर इतिहास रच दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर