साउथैम्प्टन: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने भारत के खिलाफ मंगलवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बल्ले से एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। साउथी के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप गेंद के साथ शानदार रही क्योंकि वह अपनी टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। मगर मंगलवार को साउथी ने भारत के खिलाफ 30 रन की उपयोगी पारी खेली और बल्ले से भी अनूठी उपलब्धि हासिल की। साउथी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
साउथी ने भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी पारी के दौरान दो छक्के जमाए और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। साउथी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के नाम दर्ज है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी शीर्ष पर काबिज हैं।
ब्रेंडन मैकुलम ने 101 टेस्ट मैचों में 107 छकके लगाए हैं। टिम साउथी के 79 टेस्ट मैचों में 75 छक्के हो गए हैं। साउथी अब भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ना चाहेंगे, जिनसे वह केवल चार छक्के पीछे हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने 90 टेस्ट में 78 छक्के जड़े।
ब्रेंडन मैकुलम (107) और एडम गिलक्रिस्ट (100) दुनिया के सिर्फ दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छक्कों का शतक जमाया है। साउथी अगर लंबे समय तक क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे तो हो सकता है कि इस तीन संख्या के आंकड़ें को भी पार कर लें। बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की पहली पारी 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम ने पांचवें दिन स्टंप्स तक 64 रन पर दो विकेट गवाएं और 32 रन की बढ़त हासिल की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल