IND vs NZ: ...तो इस वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटे ट्रेंट बोल्ट, धुरंधर गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 16, 2021 | 14:23 IST

Trent Boul on missing India vs New Zealand Test: न्यूजीलैंड के धुरंधर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटने को लेकर खुलासा किया है। बोल्ट टी20 विश्व कप में कीवी टीम का हिस्सा थे।

Trent Boult
ट्रेंट बोल्ट  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा 2021
  • दोनों टीमें टी20 और टेस्ट सीरीज में भिड़ेंगी
  • ट्रेंट बोल्ट टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे

जयपुर: भारतीय टेस्ट बल्लेबाजों के लिये यह राहत की बात है उन्हें टेस्ट श्रृंखला में ट्रेंट बोल्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह तेज गेंदबाज 12 सप्ताह तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद तरोताजा होने के लिये टी20 श्रृंखला के बाद स्वदेश लौट जाएगा। बोल्ट तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये अभी भारत में हैं लेकिन वह कोलकाता में सीमित ओवरों के आखिरी मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे ताकि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला से पूर्व तरोताजा हो सकें।

बोल्ट ने ‘न्यूजीलैंड क्रिकेट’ द्वारा जारी वीडियो में कहा, 'विश्व कप बहुत बड़ा मंच है लेकिन भारत के खिलाफ भारत में खेलना संभवत: दूसरे नंबर पर है। मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी निश्चित तौर पर इसके लिये तैयार हैं और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा रहे हैं। विकेटों का अच्छी तरह से अनुमान लगाना यहां महत्वपूर्ण होने जा रहा है।'

बोल्ट टी20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण का हिस्सा भी थे। उन्होंने कहा कि वह न्यूजीलैंड में गर्मियों में होने वाली श्रृंखलाओं पर अपना ध्यान लगाये हुए हैं।
उन्होंने कहा, 'हर कोई निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड में गर्मियों के सत्र का इंतजार कर रहा है। मैं टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिये उत्सुक हूं। मैं पिछले 12 सप्ताह से बाहर हूं और न्यूजीलैंड में गर्मियों के सत्र से पहले तरोताजा होना चाहता हूं।'

बोल्ट ने कहा कि टी20 विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार को पचा पाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, 'इस हार को पचा पाना अब भी मुश्किल है लेकिन जिंदगी इसी तरह से चलती है। हम होटल पहुंचे, अपना सामान तैयार किया, विमान में बैठे, जयपुर पहुंचे और अब फिर होटल में हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर