सोशल मीडिया पर आमतौर पर सेलेब्रिटी अपने फैंस के संदेशों का जवाब कम ही देते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसे मैसेज भी आ जाते हैं जिनका जवाब देने के लिए उन्हें भी मजबूर होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ हुआ। ट्विटर पर एक यूजर ने उनको अगला हाफिज सईद (Hafiz Saeed) कह दिया। इस पर इरफान पठान भड़क गए और उन्होंने इस यूजर को करारा जवाब दिया।
इरफान पठान लगातार धार्मिक सद्भाव पर बोलते रहे हैं और इसी कारण कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहे हैं। एक यूजर ने इरफान को लेकर लिखा था, 'इरफान पठान अगले हाफिज सईद बनने की अपनी मंशा को छुपा नहीं रहे हैं।' गौरतलब है कि हाफिज सईद आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना है। ऐसे में इरफान से रहा नहीं गया और उन्होंने जवाब दिया। पठान ने अपने जवाब में लिखा, 'कुछ लोगों की मानसिकता ऐसी है। हम कहां पहुंच गए हैं। शर्मनाक।'
Richa Chaddha also tweets: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट किया
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सहित कई लोगों ने लिखा कि ये फर्जी अकाउंट है। ऋचा ने लिखा, 'ये फर्जी अकाउंट है। कोई असल का इंसान नहीं है। लेकिन कोई इसे चला रहा है?' इसके बाद इरफान ने भी अभिनेत्री के ट्वीट पर अपनी बात रखी। ऐसी थी उनकी बातचीत..
Irfan Pathan tweet: क्रिकेट संबंधी बात पर था ट्वीट
उस यूजर का ट्वीट हालांकि किसी राजनैतिक बात पर नहीं था बल्कि क्रिकेट संबंधी बात पर था। पठान ने हाल ही में कहा था कि उन्हें भारतीय टीम में नंबर-3 पर भेजने का विचार तत्कालीन कोच ग्रैग चैपल का नहीं था बल्कि यह सचिन तेंदुलकर का था। इरफान ने रौनक कपूर के इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा था, 'मैंने ये बात अपने संन्यास की घोषणा के बाद भी कही थी। लोग सोचते हैं कि ग्रैग चैपल ने एक ऑलराउंडर के तौर पर नंबर-3 पर भेज कर मेरा करियर बर्बाद किया.. असल में सचिन पाजी ने यह विचार दिया था।'
इरफान ने कहा, 'उन्होंने राहुल द्रविड़ से कहा था कि वह मुझे नंबर-3 पर भेजें। उन्होंने कहा था कि इरफान में ताकत है और वह बड़े छक्के लगा सकता है। वो नई गेंद को खेल सकता है और तेज गेंदबाजों को भी।'
Irfan Pathan career: इसी साल लिया संन्यास
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने इसी साल 4 जून 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था। गौरतलब है कि इरफान काफी लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर थे। हालांकि वो अपने भाई यूसुफ पठान के साथ बड़ौदा की टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट में जरूर 2017 तक सक्रिय रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल