विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं। कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कमान छोड़ी थी, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे कप्तानी छीन ली गई। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने शनिवार को सबसे लंबे प्रारूप की बागडोर भी छोड़ दी। कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बुधवार से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बतौर बल्लेबाज दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। पहला मैच पर्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण टीम की अगुवाई केएल राहुल करेंगे।
वनडे सीरीज के आगाज से पहले बीसीसीआई ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें राहुल भारतीय खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नजर आए। इस दौरान कोहली भी राहुल को गौर से सुनते दिखे। लंबे अरसे बाद कोहली को खिलाड़ी के रूप में इस तरह देख उनके फैंस इमोशनल हो गए। लोग अपने-अपने अंदाजज में कोहली और राहुल के फोटो पर रिएक्ट क रहे हैं। किसी फैन ने कमेंट किया कि वह तीन दिन तक रहा गमगीन तो किसी ने कहा कि कोहली को ऐसे देख अच्छा नहीं लग रहा।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा, कोहली ने कप्तानी छोड़ने की बात टीम को कब बताई
यूजर्स का इस तरह छलका दर्द
एक यूजर ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए फोटोज पर कमेंट किया, 'उम्मीद है कि हम कोहली को एक बार फिर विश्व क्रिकेट पर राज करते देखेंगे। भारत को अब विराट बल्लेबाज की जरूरत है।' दूसर यूजर ने लिखा, 'कोहली मैदान पर राहुल को सुन रहे हैं, मैं यह नहीं देख सकता। कोहली हम तुम्हें फिर से कप्तान देखना चाहते हैं।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'कोहली को कप्तान के रूप में नहीं देखकर दुख हुआ। मैं हमेशा वनडे और टी20 में उनकी कप्तानी का आलोचक था, लेकिन कोई भी उनके जुनून पप संदेह नहीं कर सकता। वह शत प्रतिशतृ पूरे दिल से खेले। वह खूब याद आएंगे। उनकी हर विकेट पर खुशी देखते ही बनती थी। वह शानदार चेज मास्टर हैं और उम्मीद है कि वह ऐसे ही रहेंगे।'
अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'मुझे बीसीसीआई के खिलाफ खुद को शांत करने और यह स्वीकार करने में तीन दिन लग गए कि कोहली अब कप्तानी नहीं करेंगे। कोहली को दूसरे कप्तान के नेतृत्व में खेलते हुए देखने में मुझे समय लगेगा। मुझे पता है कि यह वक्त गुजर जाएगा। अब उनकी बल्लेबाजी देखने को बेताब रहूंगा। घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है। उनका बल्ला जवाब देगा।'
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के दरम्यान वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दूसरे मैच भी बोलैंड पार्क में खेलेंगी, जो 21 जनवरी को होगा। वहीं, तीसरा और आखिरी वनडे 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल