U19 World Cup 2022: हरनूर ने जड़ा धमाकेदार शतक, अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने दी ऑस्ट्रेलिया को करारी मात

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 12, 2022 | 12:59 IST

भारतीय अंडर -19 टीम ने विश्व कप के आगाज से पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट से मात देकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। 

Harnoor Singh
हरनूर सिंह( साभार BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • हरनूर सिंह ने फेरा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान की शतकीय पारी पर पानी
  • भारत ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को किया महज 1 विकेट खोकर हासिल
  • हरनूर ने 100 और कप्तान यश धुल ने खेली 50 रन की पारी

प्रोविडेन्स (गयाना): सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह के नाबाद 100 रन की मदद से भारत ने अंडर-19 विश्व कप से पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद कप्तान कूपर कोनोली के 117 रन की मदद से 49.2 ओवर में 268 रन बनाये। कोनोली ने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाये।

हरनूर ने 16 चौकों की मदद से 100 रन बनाये। उन्हें शेख राशिद का अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 72 रन की पारी खेली। ये दोनों खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और तब कप्तान यश धुल (नाबाद 50) ने टीम को 15 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचाया।

टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू होगा जिसमें भारत का पहला मुकाबला शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। अन्य मैचों में बांग्लादेश, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने भी प्रभावशाली जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस पद्वति से 155 रन से हराया। इंग्लैंड ने एक अन्य मैच में यूएई पर दो विकेट से जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान ने कनाडा को आठ विकेट से शिकस्त दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर