Day-Night test: अंपायर रवि ने बताया पहले डे-नाइट टेस्ट ने कैसे बदल डाला था उनका रूटीन

क्रिकेट
Updated Nov 20, 2019 | 19:12 IST | भाषा

India vs Bangladesh day night test: भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से उनका पहला डे-नाइट टेस्ट खेला जाने वाला है। इस बीच इतिहास के पहले डे-नाइट टेस्ट में अंपायरिंग करने वाले सुंदरम रवि ने एक किस्सा बताया है।

Sundaram Ravi
Umpire Sundaram Ravi  |  तस्वीर साभार: Twitter

कोलकाता: एलीट पेनल में एकमात्र भारतीय अंपायर एस रवि को 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दिन रात के पहले टेस्ट में अपने सोने की आदतों में बदलाव करना पड़ा था। चार साल पहले एडीलेड में गुलाबी गेंद से पहले टेस्ट में अंपायरिंग करने वाले रवि ने काफी तैयारी की थी। इस दौरान वह देर से सोते और देर से उठते थे ताकि उनका शरीर बदले समय के अनुसार खुद को ढाल सके।

रवि ने दो महीने पहले दुबई में आईसीसी की कार्यशाला में भाग लिया और बाद में पर्थ में न्यूजीलैंड और वेस्टर्न आस्ट्रेलिया एकादश के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच में अंपायरिंग की। रवि ने सूरत से प्रेस ट्रस्ट से बातचीत में कहा, ‘गुलाबी गेंद से टेस्ट में अंपायरिंग करना लगातार पांच वनडे में अंपायरिंग करने जैसा है। ऐसे में तैयारी भी उसी तरह की होनी चाहिये।’

उन्होंने कहा, ‘मैं देर से सोता था और देर से उठता था । मैच दस-साढे दस बजे तक चलता था और होटल में आकर सोने में काफी देर हो जाती थी । मैने देर से सोने की आदत डाली।’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी टेस्ट से पहले नर्वसनेस होती है । मैं काफी उत्साहित था और माहौल का मजा ले रहा था। मैं भी नर्वस था लेकिन रोमांच भी उतना ही था।’

दूसरों की तरह उन्होंने भी स्वीकार किया कि ढलते सूरज की रोशनी में गुलाबी गेंद से खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘सूरज के ढलते समय गेंद को देखना मुश्किल होता है। उस समय गेंद को देखने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हमें ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर