T20I Rankings: ताजा टी20 रैंकिंग में जानिए भारतीय खिलाड़ियों का हाल, टीमों में सातवें नंबर पर दिलचस्प नाम

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 07, 2021 | 17:46 IST

Updated ICC T20I Rankings: आईसीसी ने अपनी ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। हाल की स्थिति को देखते हुए तय की गई रैंकिंग में क्या है भारतीय खिलाड़ियों का हाल।

Virat Kohli
Virat Kohli  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • आईसीसी की ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग का हुआ ऐलान
  • विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग पर ताजा अपडेट
  • टी20 विश्व कप 2021 को देखते हुए टी20 रैंकिंग्स हैं काफी अहम

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ताजा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गये। कोहली के 762 अंक हैं और वह इंग्लैंड के डेविड मलान (888 अंक), आस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच (830 अंक), पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (828 अंक) और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे (774 अंक) से पीछे हैं।

राहुल 743 अंक से छठे स्थान पर हैं और ऑस्ट्रेलिया के ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं। राहुल और कोहली शीर्ष 10 में शामिल दो भारतीय बल्लेबाज हैं। कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की गेंदबाजों और आल राउंडर की शीर्ष 10 सूची में शामिल नहीं है।

टीमों की ताजा टी20 रैंकिंग

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीमों की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टीम अभी भी शीर्ष पर बरकरार है। जबकि भारत उनसे 6 अंक पीछे दूसरे पायदान पर है। टॉप-10 लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम सातवें नंबर पर मौजूद है जिसने दो बार की टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को भी पीछे छोड़ दिया है।

टी20 रैंकिंग में टॉप-10 टीमें

  1. इंग्लैंड - 278 अंक
  2. भारत - 272 अंक
  3. न्यूजीलैंड - 263 अंक
  4. पाकिस्तान - 261 अंक
  5. ऑस्ट्रेलिया - 258 अंक
  6. दक्षिण अफ्रीका - 243 अंक
  7. अफगानिस्तान - 236 अंक
  8. वेस्टइंडीज - 226 अंक
  9. श्रीलंका - 225 अंक
  10. बांग्लादेश - 225 अंक

उधर, वनडे रैंकिंग में कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पांच में बने हुए हैं और आजम के बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल हैं और वह भी एक पायदान खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि रविंद्र जडेजा आल राउंडरों की सूची में नौंवे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिस वोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरीं रैंकिंग पर पहुंचे।

इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज डेविड विली और टॉम कुरेन को भी ताजा रैंकिंग अपडेट में फायदा हुआ है। विली 13 पायदान की छलांग से 37वें और कुरेन 20 पायदान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर