223 रन पर सिमटी टीम तो भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने दिया ये बयान

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 12, 2022 | 06:37 IST

Vikram Rathour on Indian team's performance in third test, 1st Innings: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। इस पर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

Vikram Rathour on first innings performance of team India in Capetown test
विक्रम राठौड़ ने भारतीय बल्लेबाजों पर प्रतिक्रिया दी (AP/Twitter) 
मुख्य बातें
  • केपटाउन टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन पर सिमटी
  • भारतीय टीम की तरफ से सिर्फ विराट कोहली का बल्ला चला, 79 रन बनाए
  • दिन का खेल समाप्त होने के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने स्वीकारी बल्लेबाजों की गलती

भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली को ऑफ साइड खेल में और अधिक अनुशासित होने का फायदा मिला जबकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन के प्रदर्शन को ‘काफी खराब’ करार दिया। कोहली ने 79 रन की सयंमित अर्धशतकीय पारी खेली। पर भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन पर सिमट गयी।

विक्रम राठौड़ ने मैच के बाद मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उसमें कोई भी चिंता नहीं थी, मेरा मतलब है कि वह हमेशा ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, बल्लेबाजी कोच के तौर पर मैंने यही सोचा, मैं कभी भी इस बारे में चिंतित नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा, वह नेट पर अच्छा कर रहा था, वह मैच में भी अच्छा दिख रहा था, वह अच्छी शुरूआत हासिल कर रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज एक अच्छा मौका रहा, वह काफी अधिक अनुशासित था, मैं इससे सहमत हूं कि वह काफी अच्छा कर रहा था जिसमें कुछ भाग्य का भी साथ रहा, वह इसे बड़ी पारी में बदल सकता था, लेकिन वह जिस तरह से खेला, मैं उससे खुश था।’’ वह हालांकि पूरी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं थे।

सोशल मीडिया पर छा गए विराट कोहली, आखिर रिकॉर्ड ही ऐसा बनाया है

उन्होंने कहा, ‘‘ये चुनौतीपूर्ण हालात हैं, जहां रन बनाना आसान नहीं है। लेकिन आप सही हो, हम काफी खराब खेले। हम 50-60 और रन जोड़ सकते थे, हम कम से कम यही उम्मीद कर रहे थे।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर