टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने तकरीबन पांच दिन पहले कोविड राहत अभियान में धनराशि दान करने के लिए एक अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत दोनों ने 2 करोड़ रुपये की रकम दान करने के साथ ही लोगों ने इस रकम में अपना योगदान देकर इसको और बड़ा करने की अपील की थी। अब दोनों मिलकर एक बड़ी धनराशि जुटाने में सफल हुए हैं।
विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भारत में कोरोना राहत कार्यों के लिये धनराशि जुटाने के अपने अभियान में करीब 11 करोड़ रूपये जुटा लिये हैं। दोनों ने खुद इस दान में दो करोड़ रूपये दिये थे। इस अभियान से एकत्र धनराशि एक्ट ग्रांट्स को कोरोना राहत कार्यों के लिये दी जायेगी।
शुरुआत में विराट और अनुष्का का लक्ष्य ‘केटो’ के तहत सात करोड़ रूपये एकत्र करने का था लेकिन उससे ज्यादा धन इकट्ठा हो गया है। एमपीएल स्पोटर्स फाउंडेशन ने भी पांच करोड़ रूपये दिये हैं।
भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर ने भयावह रूप से कहर बरपाया है। अभी इस कहर की पीक क्या होगी किसी को अंदाजा नहीं है। हालांकि थोड़ी राहत सिर्फ इस बात की है कि टीकाकरण अभियान लगातार जारी है और संक्रमित होकर ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल