लंदन: भारत में रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। देशभर में जश्न का माहौल दिखा। लोग जश्न-ए-आजादी के रंग में सराबोर नजर आए।। वहीं, इंग्लैंड में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने भी आजादी के पर्व पर तिरंगा फहराया। कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले झंडा फहराया। इसके बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने राष्ट्रगान गाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
बीसीसीआई ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'आज भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीम इंडिया के सदस्य तिरंगा फहराने के लिए साथ आए।' वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली और शास्त्री टीम होटल में झंडा फहरा रहे हैं और भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ सदस्य भी मौजूद हैं। कोहली और शास्त्री जैसे ही तिरंग फहरकर लौटते हैं, तभी राष्ट्रगान शुरू हो जाता है। राष्ट्रगान के समय कोहली, पृथ्वी शॉ, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं।
वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड का चौथे दिन पलड़ा भारी रहा। इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में भारत के 6 बल्लेबाजों को 181 रन पर आउट कर दिया। मेजबान टीम ने भारत की पहली पारी के 364 रन के जवाब में तीसरे दिन 391 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 27 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने शुक्रवार को 55 रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। चेतेश्वर पुजारा (45) और अजिंक्य रहाणे (61) ने रविवार को टिककर बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को जल्द लड़खड़ाने से बचाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल