IND vs WI: कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड, ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले भारतीय बल्‍लेबाज

क्रिकेट
Updated Dec 11, 2019 | 21:03 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Virat Kohli 1,000 t20i runs in India: वानखेड़े स्‍टेडियम पर भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। कोहली घरेलू जमीन पर 1,000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

virat kohli completes 1,000 t20i runs in india
विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर पूरे किए 1,000 टी20 इंटरनेशनल रन 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर पूरे किए 1,000 टी20 इंटरनेशनल रन
  • विराट ऐसा करने वाले भारत के पहले जबकि दुनिया के तीसरे बल्‍लेबाज बने
  • मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ही ये कमाल कर सके हैं

मुंबई: भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी व निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेला गया पहला टी20 जीता तो तिरुवनंतपुरम में उसे 8 विकेट की करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। कोहली घरेलू जमीन पर 1,000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। 

बता दें कि कोहली ने इससे पहले 74 टी20 इंटरनेशनल मैच में 51.26 की औसत से 2563 रन बनाए थे। हैदराबाद में खेली 94 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। कोहली ने भारत में आज से पहले 28 मैच खेले थे, जिसमें 49.70 की औसत से 994 रन बनाए थे। अब कोहली ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे व निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में छठा रन पूरा करते ही घरेलू जमीन पर 1,000 रन पूरे किए। 31 साल के कोहली ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले जबकि दुनिया के तीसरे बल्‍लेबाज बने। कोहली ने वॉल्‍श जूनियर द्वारा किए पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्‍का जमाकर यह उपलब्धि हासिल की।

भारतीय कप्‍तान से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ दो ही ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने घरेलू जमीन पर 1,000 या इससे ज्‍यादा रन बनाए हैं। न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (1430) और कॉलिन मुनरो (1000) पहले दो स्‍थान पर जमे हुए हैं।

विराट कोहली ने सिर्फ 29 गेंदों में चार चौके और सात छक्‍के की मदद से 70 रन बनाए। यह उनकी तूफानी पारियों में से एक रही क्‍योंकि कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले पांचवें बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने केवल 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वैसे, भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है। युवी ने 12 गेंदों में पचासा जड़ा था। दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर काबिज हैं, जिन्‍होंने 19 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी। इसके बाद युवराज सिंह ने दो बार 20-20 गेंदों में अर्धशतक जमाकर अपना नाम तीसरे और चौथे स्‍थान पर जमा रखा है।

भारत की 'रन मशीन' के नाम से पहचाने जाने वाले कोहली ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आज से पहले 202 की औसत से रन बनाए थे। इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलिया (76.33)  और न्‍यूजीलैंड (45.50) के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर