चेन्नई: टीम इंडिया को मंगलवार को इंग्लैंड के हाथों चेन्नई में संपन्न पहले टेस्ट में 227 रन की शर्मनाक शिकस्त सहनी पड़ी। भारतीय टीम 22 साल बाद चेन्नई में टेस्ट मैच हारी। टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर 2013 के बाद दूसरा टेस्ट मैच गंवाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की शर्मनाक हार का ठीकरा अपने गेंदबाजों पर फोड़ा है। कोहली ने कहा, 'इंग्लैंड ने हमसे बेहतर पेशेवर खेल दिखाया, जिसका परिणाम उनके पक्ष में गया। आप अपने गेंदबाजों से ऐसे मौकों पर उम्मीद करते हैं कि वह जिम्मेदारी उठाएं और एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन करें।'
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, 'यह काफी धीमी विकेट थी, जिसमें पहले दो दिन गेंद कोई कमाल नहीं दिखा पा रही थी। आपको इंग्लैंड को श्रेय देना होगा क्योंकि उन्होंने मैच जीता। हमने मैच में जो किया, उसे समझने की जरूरत है। इंग्लैंड ने पेशेवर खेल दिखाया। आप चाहते हैं कि आपकी गेंदबाजी ईकाई जिम्मेदारी उठाए और एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करें। यह ठीक है कि योजनाओं को ठीक तरीके से नहीं किया गया, इसे समझा जा सकता है।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'हम हमेशा टीम के रूप में सीखने की कोशिश करते हैं। टेस्ट क्रिकेट एक चक्की है। इंग्लैंड की टीम चक्की के लिए तैयार थी और वह उपकरणों के साथ तैयार थी। सबसे पहली बात तो इंग्लिश टीम ने शानदार बॉडी लैंग्वेज के साथ मैदान संभाला। उन्होंने फील्ड को बहुत अच्छे से भांप लिया। अंत में मानसिकता के मामले में वह हमसे मजबूत निकले। टीम की बात करें, तो हमारी ऐसी टीम है, जो हमेशा सुधार करना जानती है। हमारी टीम को वापसी करना आता है।'
भारत की तरफ से रिषभ पंत (91) पहले टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। पंत ने मैच के दौरान माइक स्टंप पर अपनी बातों से फैंस का दिल जीता। उनके बारे के बारे में बात करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, 'जी हां, पंत उनमें से है, जिसे मैदान पर थोड़ा मस्ती करना पसंद है। यह उनका व्यक्तित्व है और यह टीम के लिए काफी मददगार है। पंत टीम में काफी ऊर्जा भरते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल