दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करते ही अजहर से आगे निकले कैप्टन कोहली 

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम का सूपड़ा साफ करते ही मोहम्मद अजरुद्दीन का 25 साल पुराना कप्तानी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

indian cricket team
Indian Cricket Team   |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • छठी बार भारतीय टीम ने 3 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज में जीते सभी मैच
  • दक्षिण अफ्रीका का टीम इंडिया ने पहली बार किया है सूपड़ा साफ
  • विराट की कप्तानी में तीसरी बार सीरीज के सभी मैच में विरोधी टीम को मिली है मात

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को रांची में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पारी के अंतर से मात देकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी के अंतिम दो विकेट झटककर जीत की औपचारिकता पूरी कर ली। अफ्रीकी बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों के सामने मैच में एक नहीं चली। भारत के पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन के जवाब में तीसरे दिन पहली पारी में अफ्रीकी टीम 162 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में फॉफ डुप्लेसी की टीम को फॉलोऑन दिया और दूसरी बार 133 रन पर ढेर कर मैच अपने नाम कर लिया।

रांची टेस्ट में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में फॉफ डुप्लेसी की टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। इसी के साथ ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वो तीन या उससे ज्यादा मैच की टेस्ट सीरीज के सभी मैच में सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज करने के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत से पहले विराट अजहर के साथ 2-2 की बराबरी पर थे। लेकिन रांची की जीत ने उन्हें अब अजहर से आगे पहुंचा दिया है। 

अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 1992-94 में घर पर इंग्लैंड तीन मैच की सीरीज में 3-0 के अंतर से मात दी थी। इसके बाद अजहर की कप्तानी में ही श्रीलंका को साल 1993-94 में श्रीलंका का भी तीन मैच की सीरीज में सूपड़ा साफ कर तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी। वहीं विराट ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को साल 2016-17 में घर पर 3-0 से मात दी थी। इसके बाद 2017 में श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर 3 मैच की सीरीज में भी 3-0 से मात दी थी। विदेश में ऐसा करने वाले विराट पहले भारतीय कप्तान बने थे। ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका को मौजूदा सीरीज के तीनों मैचों में पटखनी देकर विराट पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। 

टीम इंडिया छठी बार( 3 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज) किसी टीम को दौरे पर खेले सभी टेस्ट मैचों में पटखनी देने में सफल हुई है। भारतीय टीम ने पांच बार घर पर और एक बार घर से बाहर विरोधी टीम का सभी मैचों में सूपड़ा साफ करने में सफल रही है।  


देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर