भारतीय टेस्ट टीम कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मनमुटाव की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीनकर रोहित को सौंपे जाने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों में सब कुछ ठीक नहीं है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाने होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मेरे और रोहित के बीच कोई समस्या नहीं है। मैं पिछले दो साल से यह बोल-बोलकर थक गया हूं।
कोहली ने कहा, 'मेरे और रोहित के बीच में कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं ये पहले भी आपको कई बार बता चुका हूं। पिछले दो या ढाई साल से मैं इस बात को स्पष्ट कर चुका हूं। मैं थक चुका हूं इस बात को स्पष्ट करते करते। लेकिन उसके बाद भी मुझसे ये सवाल बार बार पूछा जाता है। और मैं आपको एक बात गारंटी के साथ बोल सकता हूं कि मैं जब तक क्रिकेट खेलूंगा। मेरा कोई भी एक्शन या कोई भी कम्यूनिकेशन टीम को नीचा दिखाने के लिए नहीं होगा। ये मेरा भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा से प्वाइंट ऑफ व्यू रहा है और हमेशा से मेरा ये कमिटमेंट भारतीय क्रिकेट के लिए रहा है।'
कोहली का कहना है कि वह भले ही सीमित ओवरों में कप्तान नहीं हैं, लेकिन बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ को उनका पूरा सपोर्ट रहेगा। कोहली ने कहा, 'टीम को आगे की दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी। रोहित एक बहुत ही सक्षम कप्तान हैं। वह टेक्निकली बहुत शानदार है, जैसा कि हमने अतीत में उन्हें कप्तानी करते समय देखा है। मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैचों में आगे बढ़ने के लिए उनको शत-प्रतिशत सपोर्ट करूंगा।'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उप-कप्तान बनने के ये हैं तीन कड़े दावेदार
इसके अलावा कोहली ने रोहित के साथ अनबन की खबरों का खंडन करते करते हुए दावा किया कि वनडे कप्तान के रूप में उन्हें हटाने के संबंध में बोर्ड के साथ पहले कोई बातचीत नहीं हुई थी। कोहली ने कहा, 'मुझसे टेस्ट टीम के सेलेक्शन से एक डेढ़ घंटे पहले संपर्क किया गया था। मुख्य चयनकर्ता ने मेरे साथ टेस्ट टीम को लेकर चर्चा की। लेकिन कॉल खत्म होने से पहले चयनकर्ताओं ने मुझसे बताया कि वो अब वनडे टीम के कप्तान नहीं होंगे मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं थी। मगर इस निर्णय से पहले मुझसे किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई थी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल