अहमदाबाद: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खामोश चल रहा है। भारतीय कप्तान पिछली 36 पारियों से एक भी शतक नहीं जमा सके हैं और अब अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट में वह एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा नहीं बिखेर सके। विराट कोहली चौथे टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए। बेन स्टोक्स ने कोहली को विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच आउट कराया। 8 गेंद क्रीज पर टिकने वाले कोहली जब शून्य पर आउट हुए तो एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने 40 रन के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (17) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान कोहली क्रीज पर आए। फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय कप्तान शतक का सूखा समाप्त करेंगे, लेकिन हुआ इसके बिलकुल विपरीत ही।
चौथे टेस्ट के पहले दिन जिस बेन स्टोक्स के साथ कोहली की झड़प हुई थी, दूसरे दिन वह उन्हीं का शिकार बने। स्टोक्स की गेंद पर कोहली ने विकेटकीपर को कैच थमाया और पवेलियन की राह पर लौट गए। विराट कोहली अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम कर बैठे। दरअसल, क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में विराट कोहली संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में 13वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। इस रिकॉर्ड को वैसे तो कोई अपने नाम नहीं करना चाहता, लेकिन कोहली अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के साथ संयुक्त रूप से इस अनचाहे रिकॉर्ड को शेयर कर रहे हैं। गांगुली भी बतौर कप्तान 13 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे। इसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी अगले स्थान पर हैं, जो 11 बार शून्य पर आउट हुए थे।
वैसे, टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट और एमएस, दोनों टेस्ट में 8 बार शून्य पर आउट हुए हैं। बता दें कि विराट कोहली 27 बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए।
वहीं आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में भी विराट कोहली टॉप पर संयुक्त रूप से पहुंच गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल