पुणे: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद विराट ने हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने का ऐलान कर दिया। विराट ने टॉस जीतने के बाद कहा, पिच हार्ड नजर आ रही है इसलिए मैच के दूसरे और तीसरे दिन पिच पर गेंद स्पिन होगी। इसलिए शुरुआत के एक से डेढ़ दिन बल्लेबाजी के लिए सबसे बेहतर होंगे।
इसके बाद विराट ने कहा, दुर्भाग्यवश हनुमा विहारी को टीम से बाहर जाना पड़ रहा है। उनकी जगह उमेश यादव लेंगे। उन्होंने एक अतिरिक्त स्पिनर की जगह तेज गेंदबाज को मौका दिए जाने के बारे में कहा हमें रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के होते हुए अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। विराट ने आगे कहा, पिच पर घास नजर आ रही है इसलिए पिच पर बार में गेंद के रिवर्स स्विंग होने की संभावना है इसलिए हमने उमेश को शामिल किया है।'
टीम की बल्लेबाजी में गहराई की बात करते हुए विराट ने कहा, टीम के नंबर 8 तक के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं जहां अश्निन और जडेजा है। ऐसे में हमें अतिरिक्त बल्लेबाज की आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी।'
उमेश यादव लंबे समय से बेंच पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वो आखिरी बार टीम इंडिया की सफेद जर्सी मे पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेलते नजर आए थे। उस मैच में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया दौरे से लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे। हाल ही में वेस्टइंडीज में खेली गई टेस्ट सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
पुणे टेस्ट की भारतीय एकादश: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्निन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल