नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को 8 विकेट से करारी मात दी। इसके साथ ही उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मैच में विराट कोहली ने नाबाद 77 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन और लचर फील्डिंग के चलते टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया। इसी बीच विराट कोहली का मैदान पर गुस्सा भी फूट पड़ा।
इस मैच के दौरान इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर में इंग्लिश टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने गेंद को लेग साइड की तरफ खेला। वहां फील्डिंग कर रहे शार्दुल ठाकुर ने इसके गेंद को फील्ड करके स्टंप्स की तरफ थ्रो किया, जो स्टंप्स से काफी दूर गया। इसकी वजह से इंग्लैंड ने दो रन ले लिए।
दूसरी तरफ खड़े भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किसी तरह गेंद को पकड़ा और उसे पीछे जाने से रोका लेकिन ठाकुर की इस लापरवाही भरे थ्रो से कप्तान बहुत नाराज हो गए। बाद में ठाकुर को कोहली से माफी मांगते हुए देखा गया। लेकिन कोहली तेज गेंदबाज ठाकुर के प्रयास से खुश नहीं थे और वो अपने ही अंदाज में बड़बड़ाते हुए ठाकुर पर गुस्सा निकालने लगे।
विराट कोहली ने 46 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने 52 गेंदों पर 83 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को आठ विकेट से जीत दिला दी। अब दोनों टीमों के बीच चौथा मैच गुरुवार को खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल