विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अब तक पिछले साल का अंत और इस साल की शुरुआत खास नहीं रही है। लंबे समय से वो शतक से दूर हैं और अब तो लगातार दो अंतरराष्ट्रीय मैच में वो पहली बार शून्य पर भी आउट हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की अंतिम पारी में शून्य पर आउट हुए और अब पहले टी20 में भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लगातार कोहली की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शुक्रवार को जब इंग्लैंड ने भारत को पहले टी20 में 8 विकेट से मात दी तो कप्तान कोहली ने उनके फॉर्म पर भी सवाल किया गया।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी और टीम इंडिया ने शुरुआती तीन विकेट कुल 20 रन के अंदर गंवा दिए। इसमें केएल राहुल (1) और शिखर धवन (4) के अलावा विराट कोहली (0) का विकेट भी शामिल था। विराट कोहली इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद की एक गेंद पर आसान कैच थमाते हुए पवेलियन लौट गए।
जब आपका दिन होता है..
मैच के बाद विराट कोहली ने कई मुद्दों पर बात की और पूरी ताकत के साथ सीरीज में लौटने का भरोसा दिलाया। इसके बाद उनसे उनके व्यक्तिगत फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो कोहली ने कहा, "ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक हिस्सा है। उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जब आपका दिन होता है तो आप काफी ज्यादा रन बना लेते हैं, कभी-कभी ऐसा नहीं भी होता है।"
आलोचकों पर साधा निशाना
विराट ने इसके आगे आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा, "अपनी रणनीति पर खेलते रहो लेकिन ये भी मानो कि बॉलिंग टीम भी सामने से आकर अपनी रणनीति अपनाएगी।" गौरतलब है कि विराट कोहली कई बार कह चुके हैं कि विरोधी टीम के गेंदबाजों को भी सम्मान देना चाहिए जब टीम को हार मिले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल